In this blog I basically write about the emotions and feelings of human beings in the form of poetry of four lines.
For Topic Suggestion
Friday, June 26, 2020
Monday, June 22, 2020
गलती
सब कुछ सही चल रहा हो तब भी चीज़े खराब हो जाती हैं,
बाते कुछ भी ना हो पर फिर भी पहाड़ बन जाती हैं।
माना की शैतान हूँ और कभी कभी ज़्यादा बोल जाता हूँ,
चल अब माफ कर दे क्युंकि तुझे तो पता ही मै तुम्हे कितना मानता हूँ ।
Wednesday, June 10, 2020
motivation
जब कामयाबी की सीढ़िया चढ़ोगे तो पीछे खीचने वाले हज़ार मिलेंगे,
अपना काम निकालने के बाद यही तुम्हे धोखा भी देंगे,
जब लगे की तुम एक दम अकेले हो और सब खत्म हो गया है,
तब याद रखना की ये सारे भ्रम थे जो टूट गये अब सपनो को हकीकत बनाने का वक़्त आ गया है।
Sunday, June 7, 2020
Saturday, June 6, 2020
Dosti
तेरे साथ किस्से नही कई सारे काण्ड है,
तफरी भी करी हमने हमेशा कॉलेज मे साथ है,
काम ना करने पे सज़ा भी खाये हम साथ है,
पर क्या करे हम तो धीठ हक आदत से आते नही बाज़ है।
Subscribe to:
Comments (Atom)